बरेली: हेलमेट नहीं फिर भी दे रहे थे पेट्रोल...अब इन पंप संचालकों मिली चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

यात्री कर अधिकारी ने कई पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण

बरेली, अमृत विचार। परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी विनय मिश्रा ने मंगलवार को पीलीभीत बाईपास ओर डोहरा रोड पर स्थित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। कई पंपों पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को तेल दिया जा रहा था। उन्होंने पंप संचालकों को चेतावनी दी कि आगे बिना हेलमेट के तेल दिया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को भी हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया।

अधिकारियों ने कहा कि परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद जिले में 26 जनवरी से बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर रोक लगा दी गई है। अभी कुछ पंपों पर बिना हेलमेट के तेल दिया जा रहा है।

स्कूली वाहनों के चालकों को किया जागरूक
राष्टीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने शहर के स्कूलों में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सावधानी पूर्वक ही वाहन चलाएं। चालक सीट बेल्ट लगाकर रखें और वाहनों की फिटनेस से लेकर अन्य कागज भी पूरे रखें।

ये भी पढ़ें - बरेली वाले मौलाना और बागेश्वर धाम वाले बाबा के बीच क्यों छिड़ी है जंग...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार