अमरोहा : मचान से नीचे उतरते समय पैर फिसलने से महिला की मौत, फसल की रखवाली करने गई थी
अमरोहा, अमृत विचार। सैदनगली क्षेत्र के गांव कनैटा की 50 वर्षीय कमला देवी की मकान से गिरने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार की रात को कमला देवी अपने गेहूं के खेत में छुट्टा गौवंश से फसल की रखवाली कर रही थी। मचान से नीचे उतरते समय अचानक उनका पैर फिसल गया। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया, जहां देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बुधवार की सुबह परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। कमला देवी के पति का नाम हरि सिंह है। उनके सात बच्चे हैं, चार बेटियां और तीन बेटे। महिला की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें ; अमरोहा : हाईवे पर जरा देख कर निकलें, रात 12 बजे तक NH-9 पर भारी वाहनों का रहेगा रूट डायवर्जन...यहां से होकर गुजरेंगे वाहन
