लखीमपुर-खीरी: सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, चोरी की FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: एसपी भले ही घटनाओं की शत-प्रतिशत रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे चुके हों, लेकिन इस आदेश का थानों की पुलिस पर कितना असर पड़ता है, इसकी बानगी थाना खीरी में देखने को मिली। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही पीड़िता ने जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, तब जाकर हरकत में आई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
थाना व कस्बा खीरी के मोहल्ला आचार्य टोला निवासी बेवा संदोहन ने बताया कि पांच जनवरी की रात रोज की तरह उन्होंने घर के जीने समेत सभी मुख्य दरवाजे बंद किए और सो गईं। रात के किसी समय चोर घर में घुस आए। रात करीब दो बजे आहट सुनकर उनकी आंख खुली। उठकर देखा तो सदर दरवाजा खुला था और जीने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। छत पर खाली बक्से बिखरे पड़े थे।
चोर बक्सों से एक लाख रुपये की नकदी, सोने की चार जोड़ी चूड़ियां, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की नथ, दो सोने की अंगूठियां, सोने का एक मंगलसूत्र, चार जोड़ी पायल, आठ चांदी के सिक्के और एक सोने की बिंदी सहित कई कीमती सामान उठा ले गए। महिला ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना भी किया, लेकिन तहरीर देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी।
पुलिस जांच का हवाला देकर टाल-मटोल करती रही। इससे परेशान होकर महिला ने पांच दिन पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: देहरादून में किशोरी से गैंगरेप, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में फेंका शव
