लखीमपुर खीरी: निकाह के एक साल बाद पत्नी को दिया तलाक, विरोध करने पर पीटा...घर से निकाला
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के एक गांव में निकाह के एक साल बाद शौहर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला की पिटाई की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना व कस्बा सिंगाही के वार्ड संख्या 13 की रहने वाली शाजमीन बानो का निकाह 4 दिसंबर 2023 को कोतवाली तिकुनिया के गांव बरसोला कलां निवासी जुबैर खान पुत्र अली हसन के साथ हुआ था। महिला का कहना है कि निकाह में दिए गए दान-दहेज से पति व ससुराल के अन्य लोग संतुष्ट नहीं थे। ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में बाइक व दो लाख रुपए नकद की मांग करने लगे।
उसने पति व ससुराल के अन्य लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और अपनी जिद पर अड़ गए। 28 जनवरी की शाम करीब 4.00 बजे शाम वह अपनी ससुराल में घर का काम कर रही थी, तभी पति जुबेर खान, अली हसन ससुर, सितारा बानो सास, जैनब पुत्री अज्ञात (मौसेरी बहन) व जैनब की मां पत्नी अज्ञात (मौसी) निवासी मोतीपुर थाना सिंगाही आए और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। पति ने तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया।
तब उसने अपने मायके वालों को बुलाया और पूरी जानकारी दी। पीड़िता परिजनों के साथ कोतवाली तिकुनिया पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, चोरी की FIR दर्ज
