गोंडा: डंपर से टकराई कुंभ मेले से लौट रही पिकअप, एक श्रद्धालु की मौत,10 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। कुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गोंडा लखनऊ हाईवे पर भंभुआ पुलिस चौकी के समीप सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मृतक की पहचान इटियाथोक थाना क्षेत्र के हरदईया भटपुरवा गांव निवासी बृजबहादुर(35) पुत्र राघवराम के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

cats

हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि वह  सभी लोग कुंभ स्नान के लिए पिकअप वहां पर सवार होकर प्रयागराज गए थे। वापस लौटते समय रास्ता अवरूद्व होने व रूट डायवर्जन के चलते उनके वाहन को बाराबंकी होते हुए गोण्डा के लिये निकाला गया था।

गोंडा लखनऊ हाइवे पर भंभुवा के समीप पिकअप सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गयी। इस हादसे मे बृजबहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी सुकना समेत पिकअप सवार भागदेई, प्रीती, रामरती, राकेश, कृष्णावती, शिवशंकर, रिंकू , कन्हई व मंजू  गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया‌ गया। चौकी प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Prayagraj News: थाना प्रभारी ने भंडारे के भोजन में मिलाया राख, वीडियो वायरल होने पर DCP ने किया निलंबित

संबंधित समाचार