ट्रांसफार्मर से तेल और क्वाइल चुराने वाले गिरोह निगम को लगा रहे चूना : फिर से चोरों ने ट्रांसफार्मर खोला

ट्रांसफार्मर से तेल और क्वाइल चुराने वाले गिरोह निगम को लगा रहे चूना : फिर से चोरों ने ट्रांसफार्मर खोला

मलिहाबाद, अमृत विचार  : इन दिनों में मलिहाबाद उपखंड में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल और कीमती धातु चुराने वाले गिरोह ने विद्युत विभाग के साथ ग्रामीणों को भी परेशान कर दिया है। बीते दो माह में चोरों ने करीब 4 से 5  ट्रांसफार्मर से तेल और कीमती धातु पार कर बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा दिया है। गुरुवार देर रात चोरों ने फिर से केवलहार गांव में रखे ट्रांसफर से तेल और क्वाइल पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद अवर अभियंता त्रिभुवन सिंह ने मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ट्रांसफॉमर में चोरी मलिहाबाद

प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ के मुताबिक, मलिहाबाद उपकेंद्र में कार्यरत अवर अभियंता (जेई) त्रिभुवन सिंह ने ट्रांसफार्मर से तेल और क्वाइल चुराने वाले गिरोह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में जेई ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे संविदा कर्मचारी को सूचना मिली कि मलिहाबाद के केवलहार गांव में चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल और क्वाइल चोरी कर ली है। जिससे दर्जन भर से ज्यादा गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। सूचना मिलते ही लेसा टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम को ट्रांसफार्मर खुला मिला। उन्होंने बताया कि चोरों ने ट्रांसफार्मर से करीब तीन लाख रुपये की कीमत का तेल और क्वाइल चोरी कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

ट्रांसफॉमर से तेल चोरी
चोरों ने ग्रामीणों और अधिकारियों की नींद की हराम

अवर अभियंता ने बताया कि ट्रांसफार्मर की कीमत उसकी क्षमता के हिसाब से 80 हजार रुपये लेकर तीन लाख रुपये तक होती है। मलिहाबाद उपखंड में ट्रांसफार्मर से तेल और धातु चोरी होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिससे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी परेशान है। इसके साथ ही चोरों ने अधिकारियों व ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। आए-दिन वारदात होने से निगम समेत किसानों को भी तमाम तरह की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : तफ्तीश के पन्नों में दफ़्न इंटरमीडिएट छात्र और क्लीनिक कर्मचारी की हत्या का राज!