Milkipur by-election: वोटिंग से पहले चुनाव आयोग पहुंची सपा, रिटर्निग आफीसर पर लगाया गंभीर आरोप

Milkipur by-election: वोटिंग से पहले चुनाव आयोग पहुंची सपा, रिटर्निग आफीसर पर लगाया गंभीर आरोप

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने शनिवार को सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव में रिटर्निग आफीसर सपा समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण में हीला हवाली कर रहे है।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि शिकायत को संज्ञान में लेकर रिटर्निग आफीसर के विरूद्ध कार्यवाही की जाये तथा 414 पोलिंग स्टेशन की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर सपा को तत्काल उपलब्ध कराई जाये, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके।

 

ताजा समाचार