बदायूं : नीलकंड महादेव मामले के वादी के बेटे को पीटा, वाद वापस लेने की धमकी
भरकुंइया निवासी मुकेश पटेल ने जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर बताकर दायर किया है वाद

बदायूं, अमृत विचार। जामा मस्जिद की जगह नीलकंठ मंदिर होने का वाद दायर करने वाले मुकेश पटेल के बेटे का कुछ युवकों ने पीछा किया और मारपीट की। वाद वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी से मामले की शिकायत की गई है।
गांव भरकुंइया निवासी मुकेश सिंह पटेल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने कोर्ट में जामा मस्जिद की जगह नीलकंड महादेव मंदिर होने का वाद दायर किया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसमें वह वादी हैं। उन्हें और उनके परिवार को कई बार वाद वापस लेने न लेने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। एक फरवरी को उनका बेटा अनुराग क्लास टीचर के पास उनके घर मोहल्ला टिकटगंज जा रहा था। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे 15-20 युवकों ने उसका पीछा किया। टिकटगंज चौराहे पर रोककर गाली-गलौज की और मुकेश पटेल के लिए भी अपशब्द बोलने लगे। उसमें से एक युवक ने अपनी कलाई से कढ़ा निकालकर अनुराग को पीटना शुरू कर दिया। अनुराग चिल्लाया तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और बीच बचाव कराया। आरोपी आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जाते समय कहा कि अगर उसके पिता ने जामा मस्जिद वाला मामला वापस नहीं लिया तो जान से मार देगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: पहले बिजली के तार काटे फिर नशा सुंघाकर लाखों के माल पर किया हाथ साफ