Kanpur Central में Mahakumbh जाने के लिए यात्रियों का रेला...वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए जा रहे, रेलवे ने चलाई मेला स्पेशल ट्रेन

Kanpur Central में Mahakumbh जाने के लिए यात्रियों का रेला...वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए जा रहे, रेलवे ने चलाई मेला स्पेशल ट्रेन

कानपुर, अमृत विचार। वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए शनिवार शाम से ही सेंट्रल पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही, जो रात तक बढ़ती गई। शुक्रवार देर रात से ही 30-30 मिनट पर सेंट्रल और गोविंदपुरी से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। उसके बाद भी श्रद्धालुओं को बैठने के लिए सीट नहीं मिली। किसी ने गोद में बच्चा लेकर खड़े-खड़े सफर किया तो कोई दरवाजों के पास बैठकर गया। सुरक्षा के लिए दरवाजों पर अंगौछा बांध लिया। जिससे कोई हादसा न होने पाए। 

स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया वसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर शनिवार को 40 मेला स्पेशल स्टेशनों से चलाई गईं। भीड़ को देखते देर रात तक इनकी संख्या 50 होने की संभावना है। 

प्रयागराज रूट की ट्रेनों में भी श्रद्धालु चढ़ कर गए। रात में भीड़ ज्यादा होने पर हर आधे घंटे में मेमू रैक रवाना की गई। स्टेशन पर बने फ्री मेडिकल सहायता कैंप में स्टाफ बढ़ाया गया है। 9 यात्रियों को शनिवार को दिक्कत हुईं तो उन्हें दवा देकर गंतव्य को रवाना किया गया। स्टेशन पर यात्रियों के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। हर आधे घंटे में एक ट्रेन रवाना की जा रही है। इमरजेंसी के लिए 10 मेमू रैक हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल रवाना किया जाएगा।- आशुतोष कुमार सिंह, डिप्टी सीटीएम

ये भी पढ़ें- कानपुर में फर्जीवाड़ा कर बड़े कारोबारी से 22 करोड़ रुपये हड़पे: आरोपितों ने पूर्व में भी आशाराम बापू के नाम पर की बेईमानी, खंजाची जय बाजपेई का भी आया नाम...