5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को झेलना होगा बिजली संकट, RDSS योजना के तहत होगा मरम्मत कार्य
लखनऊ, अमृत विचार: इंदिरानगर, डालीगंज, बीकेटी, अपट्रान, गोमतीनगर सहित राजधानी के कई क्षेत्रों में आज आरडीएसएस योजना के तहत कार्य किया जायेगा। इस दौरान केबल तार, डीटीआर, बिजली के पोल लगाने सहित कई कार्य किये जायेंगे।
गोमतीनगर के विश्वासखंड उपकेंद्र के पत्रकारपुरम क्षेत्र के विजयखंड एक, दो, तीन और चार में एलटी लाइन और पोल लगाने का काम किया जायेगा। इसके चलते इन क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और 2 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके साथ ही गोमतीनगर रेलवे स्टेशन रोड के क्षेत्र में 11 केवी तारों को लगाने का काम किया जायेगा। इससे विवेकखंड दो, तीन और चार के इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं अपट्रान उपकेंद्र के स्विचयार्ड में ब्रेकर, आइसोलेटर, बसबार, पावर परिवर्तकों का मरम्मत कार्य किया जायेगा। इसके चलते बिजली आपूर्ति सुबह 11:30 बजे से 1:30 तक ठप रहेगी। इंदिरानगर के सर्वोदय नगर उपकेंद्र के कई इलाकों में एबीसी केबल को डालने का काम किया जायेगा। इसके चलते इन क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेगी।
डालीगंज अहिबरनपुर उपकेंद्र के कदम रसूल के भांडू मोहल्ला और बह्मनगर के मंत्री जी पार्क पर मेंटीनेंस कार्य किये जाने के कारण तुलसीपुरम, इरा मस्जिद, जमादार कब्रिस्तान, हनुमंतनगर और न्यू मदेयगंज क्षेत्र की आपूर्ति सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। बीकेटी के जीपीआरए के आदिलनगर, गायत्रीपुरम फीडर के अंतर्गत इलाकों में पेड़ो की कटाई-छटाई का काम किया जायेगा। इस कारण आदिलनगर, गायत्रीपुरम-4 नंबर चौराहा, टेढ़ीपुलिया सहित आसपास के क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह 11से 2 बजे तक बंद रहेगी।
यह भी पढ़ेः भूटान नरेश के आगमन पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद
