चाइनीज मांझे ने रोक दी मेट्रो ट्रेन, चारबाग से एयरपोर्ट के बीच एक घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन
लखनऊ, अमृत विचार: चारबाग से एयरपोर्ट के बीच रविवार शाम को चाइनीज मांझा उलझने से मेट्रो की बिजली लाइन में ट्रिपिंग हो गई। इससे करीब एक घंटे सिंगल लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन ठप रहा। ट्रिपिंग वाली जगह खड़ी ट्रेन में यात्री भी फंसे रहे। लाइन की मरम्मत कर शाम करीब 5 बजे ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया।
लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के डीजीएम पंचानन मिश्रा ने बताया कि शाम 4 बजे हुसैनगंज से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच बिजली की लाइन में चाइनीज मांझा उलझ गया था। इस मांझे में धातु का तार था, जिससे ट्रिपिंग हो गई। करीब 50 मिनट तक सिंगल लाइन से ट्रेनों का संचालन ठप रहा। उस समय जा रही ट्रेन भी लाइन पर खड़ी रही, हालांकि इससे यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई है। लाइन को ठीक कर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। डीजीएम ने मेट्रो लाइनों के आसपास पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की अपील की है। इस मांझे से बिजली लाइनों में ट्रिपिंग के साथ लोग घायल भी हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेः भूटान नरेश के आगमन पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद
