पीलीभीत: विवादित टिप्पणी के बाद भिड़े दो पक्ष, धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर है पुराना विवाद. दौड़ी पुलिस
पीलीभीत, अमृत विचार: धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर पहले से चल रहे विवाद के बीच विवादित टिप्पणी करने पर एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए। एक दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़कर मामला शांत कराया।
घटना रविवार रात की है। बताते है कि शहर के एक धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर पूर्व से दो पक्षों के बीच विवाद है। उसी को लेकर एक पक्ष ने विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद दूसरा पक्ष जमा हुआ और दोनों आमने सामने आ गए। लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला कर दिया।
घटना में दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर लगी भीड़ को खदेड़ दिया। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एसपी इलेवन के आगे नहीं टिक पाए डीएम इलेवन के खिलाड़ी, 97 रन से मिली हार
