आगरा में यूपीएसएसएफ के जवान ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला 

आगरा में यूपीएसएसएफ के जवान ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला 

आगरा। आगरा के शास्त्रीपुरम इलाके में किराये के मकान में रहने वाले उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के एक जवान ने रविवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। सिकंदरा थाने के निरीक्षक शैलेंद्र ने सोमवार को बताया कि यूपीएसएसएफ की आगरा यूनिट से जुड़ा अजय सिंह दीवानी कचहरी परिसर की सुरक्षा में तैनात था। शैलेंद्र के मुताबिक, अजय (28) अपनी पत्नी अंजलि और एक साल की बेटी के साथ शास्त्रीपुरम में किराये के मकान में रहता था। उन्होंने बताया कि अजय का शव रविवार रात उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। 

शैलेंद्र के अनुसार, “शुरुआती जांच से पता चला है कि अजय का उसकी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।” यूपीएसएसएफ के निरीक्षक मुकेश यादव ने बताया, “अजय दीवानी कचहरी परिसर की सुरक्षा में तैनात था। वह 2018 बैच का सिपाही था। उसने रविवार रात खुदकुशी कर ली।” 

ये भी पढ़ें- Indian Airforce: वायुसेना को मिला पहला C-295 विमान