अनहोनी की आशंका : मैं बहुत परेशान हूं...भाई को वीडियो भेजकर प्रापर्टी डीलर लापता
बाराबंकी, अमृत विचार : बदोसरांय थाना अंतर्गत एक शख्स ने तनाव में आकर खुद का वीडियो बनाया और उसे अपने भाई के वाट्सएप पर भेज दिया। इसके बाद युवक लापता हो गया। वीडियो को देखकर परिजन उसकी तलाश में इधर-उधर भटकने लगे। इसी बीच शारदा नहर के पास परिजनों को युवक बाइक, मोबाइल और सुसाइड नोट मिला। फिर अनहोनी की आशंका के मद्देनजर परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम किन्तूर निवासी रसीलुद्दीन (32) लखनऊ में रहकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। दो फरवरी की शाम करीब 5 बजे रसीलुद्दीन ने अपने भाई जावेद अंसारी के मोबाइल नंबर पर वीडियो भेजा कि मैं बहुत डिप्रेशन में हूं। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा। मैं कसरैला झाल में जाकर सुसाइड कर लूंगा। भाई जावेद अंसारी वीडियो देखते ही घर वालों के साथ कोतवाली बदोसरांय और वहां से कसरैला झाल पर पंहुचा। वहां पर उसकी बाइक बैग, मोबाइल, कागज पर लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। रसीलुद्दीन ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह डिप्रेशन की वजह से बहुत परेशान था। अब जीने का मन नहीं कर रहा। आप सभी लोग मुझे माफ कर देना और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मेरे अपनों से कहने को मन कर रहा है, पर किसको क्या कहूं। कुछ समझ ही नहीं पा रहा हूं। सभी लोग अपना ख्याल रखना और मुझे माफ कर देना।
जावेद अंसारी ने थाना प्रभारी बदोसरांय को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई रसीलुद्दीन किसी अज्ञात व्यक्ति की प्रताड़ना से काफी आहत था और इसी वजह से उसने आत्म हत्या कर ली। फिलहाल शारदा सहायक समान्तर नहर दरियाबाद ब्रांच कसरैला झाल पर पुलिस समेत सैकड़ों लोग रसीलुद्दीन की तलाश कर रहे हैं। सरांयरज्जन व दरियाबाद तक की झालों पर दर्जनों लोग रसीलुद्दीन को ढूंढ रहे हैं कि शायद उसका कुछ पता चल जाए। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। भाई की तहरीर पर फिलहाल गुमशुगदी दर्ज कर सभी तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही युवक की तलाश कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bahraich accident : सड़क दुघर्टना में बच्चे की मौत, किशोरी समेत पांच घायल, अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे
