सीतापुर: सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख बढ़ी, जानिए अब कब होगी पेशी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद सांसद की जमानत याचिका पर मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायाधीश दिनेश नागर की अदालत में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं, जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 5 फरवरी तय की।

अभियोजन पक्ष के वकीलों ने आवश्यक दस्तावेज दाखिल करने के लिए अदालत से एक सप्ताह का समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए न्यायालय ने सुनवाई को आगे बढ़ा दिया। वहीं, बचाव पक्ष के वकीलों ने संसद सत्र का हवाला देते हुए आरोपी सांसद को जमानत देने की अपील की।

गौरतलब है कि 17 जनवरी को एक महिला नेता ने सांसद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने 30 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब अदालत दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ही जमानत याचिका पर अंतिम फैसला सुनाएगी।

यह भी पढ़ें:-लोकसभा में वक्फ बिल पर भड़के ओवैसी, कहा- मैं सरकार को चेतावनी दे रहा हूं... मुस्लिम समुदाय इसे खारिज कर देगा 

संबंधित समाचार