Ayodhya News : निजीकरण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं : रघुवंश मणि 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार: विघुत मजदूर पंचायत के संयोजक रघुवंश मणि ने कहा है कि निजीकरण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पूरी तरह से व्यवस्था को ध्वस्त करने में लगा है। वह मंगलवार को यहां मुख्य अभियंता कार्यालय पर आयोजित विरोध सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के एक आदेश का हवाला देकर 55 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके निविदा/संविदा कर्मियों को हटाने का आदेश जारी किया गया है जो पूरी तरह गलत है। सामान्य तौर पर निविदा/संविदा कर्मियों की 25 प्रतिशत छंटनी की जा रही है। जिससे अनुभवी निविदा/संविदा कर्मियों को इस तरह अचानक हटाये जाने से बिजली व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि अनवरत आंदोलन चल रहा है। यदि फैसला वापस नहीं लिया जाता तो भविष्य में बड़ा संकट होगा। विरोध सभा में विजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार, महफूज खान, जय गोविंद, सुशील मौर्य, ज्ञानेंद्र यादव, अनुराग श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में बिजली कर्मी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- Lucknow Vigilance टीम ने महिला PCS किरण चौधरी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

संबंधित समाचार