कानपुर में उस्मानपुर में नाले पर निर्माण करने पर गेस्ट हाउस संचालक पर जुर्माना: महापौर ने लगाया आपके वार्ड कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ओशियन ग्रांट गेस्ट हाउस संचालक ने पूरे फुटपाथ पर किया था कब्जा

कानपुर, अमृत विचार। उस्मानपुर कॉलोनी में गेस्ट हाउस संचालक द्वारा नाले के ऊपर निर्माण कराने पर महापौर ने कार्रवाई की। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान पक्का निर्माण मिलने, जनरेटर लगाने और फुटपाथ पर पक्का मंदिर बनाने पर महापौर ने संचालक को फटकार लगाई, और 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 

महापौर ने सख्ती से कहा कि अगर भविष्य में निर्माण कराया तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। महापौर वार्ड 18 में कैंप के दौरान शिकायत आने के बाद पर मौके पर पहुंची थी। महापौर ने कैंप में नगर निगम आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा फोन न उठाने की शिकायत पर तत्काल कर्मचारी को काम से हटाने के निर्देश दिये।

महापौर प्रमिला पांडेय ने मंगलवार को वार्ड 18 में महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण को लेकर शिकायतें आईं। स्थानीय लोगों के अनुरोध पर महापौर ने उस्मानपुर कॉलोनी में निरीक्षण किया। यहां पर ओशियन ग्रांट नाम के गेस्ट हाउस संचालक ने पूरे फुटपाथ पर कब्जा कर लिया था। संचालक ने नाले के ऊपर पक्का निर्माण कराकर बकायदा एक बड़ा जेनरेटर रख लिया था। 

इतना ही नहीं गेस्ट हाउस संचालक फुटपाथ पर ही एक मंदिर का भी निर्माण करा रहा था। इलाके के लोगों ने महापौर को बताया कि कि गेस्ट हाउस संचालक की नीयत मंदिर की आड़ में नगर निगम की जमीन कब्जाने की है।  यहां पर कब्जे के कारण भविष्य में नाले की सफाई भी नहीं हो पाती है। महापौर के निर्देश पर जोनल अधिकारी तीन सीपी सिंह ने गेस्ट हाउस संचालक पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 

महापौर ने गेस्ट हाउस संचालक को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में अवैध निर्माण किया तो विधिक कार्रवाई भी कराई जाएगी। गेस्ट हाउस के पास ही कई लागों ने फुटपाथ पर टीनशेड डालकर दुकानें चला रहे थे। जिस पर महापौर ने सभी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। 

कैंप में आई 23 शिकायतें

महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 23 शिकायतें आईं जिसमें से गंदगी और लाइटिंग की 8 समस्याएं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी को दूर कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

ये भी पढ़ें- Kanpur में कैबिनेट मंत्री बोले- दूसरी पार्टियों में निषाद नेता किराये के मकान में रह रहे... आरक्षण के मुद्दे पर घेरा

संबंधित समाचार