Bareilly: GST के फर्जी बिल से कारोबारी को लगाया चूना, 60.76 लाख की कर ली धोखाधड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार: परसाखेड़ा स्थित नेमानी पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक से जीएसटी के फर्जी बिल देकर 60.76 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया कि एचएस ट्रेडर्स नाम की फर्जी फर्म के जरिए यश अग्रवाल की कंपनी कोर विनियर खरीद रही थी, जबकि यह कंपनी जीएसटी पोर्टल पर सक्रिय नहीं थी और फर्जी बिल जारी कर रही थी। एसएसपी के आदेश पर एचएस ट्रेडर्स के संचालक मोहम्मद बाबू, अंकित गोयल और कंपनी के कर्मचारी प्रियम गुप्ता के खिलाफ थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बिहार के हसनपुर वार्ड नंबर-तीन निवासी यश अग्रवाल ने बताया कि वह सीबीगंज के परसाखेड़ा रोड नंबर-छह स्थित नेमानी पैनल्स कंपनी के प्रबंधक हैं। उनकी कंपनी अंकित गोयल की फर्म मैग्न से कोर विनियर खरीदती थी। आरोप है कि लखनऊ की एचएस ट्रेडर्स की सीतापुर ब्रांच को मोहम्मद बाबू संचालित कर रहे थे। उन्होंने फर्जी जीएसटी बिल और कृषि उत्पाद मंडी समिति के नकली गेट पास जारी किए। इसमें कंपनी का कर्मचारी प्रियम गुप्ता भी शामिल है।

जीएसटी विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि एचएस ट्रेडर्स वर्किंग स्थिति में नहीं थी और फर्जी बिलों के जरिए टैक्स चोरी की जा रही थी। इसकी वजह से यश अग्रवाल को 60 लाख 76 हजार 300 रुपये की राशि भरनी पड़ी। यश अग्रवाल ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर सीबीगंज पुलिस ने अंकित गोयल, मोहम्मद बाबू और प्रियम गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- डेलापीर तालाब: हाईकोर्ट में केस हारने के बाद जागे नगर निगम के अफसर! खंगालने शुरू किए पुराने रिकॉर्ड

संबंधित समाचार