Kanpur में दरोगा ने अधिवक्ता पर ठोका मुकदमा, कहा- जेल जाने का भय दिखाकर मांगे 50 हजार
कानपुर, अमृत विचार। दरोगा ने भी अधिवक्ता पर जेल जाने का भय दिखाकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो दिन पहले अधिवक्ता ने दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों पर अभद्रता व जाति सूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कर्नलगंज थाने में तैनात दरोगा नरेश कुमार चुन्नीगंज बस अड्डे में चौकी इंचार्ज रहे हैं। वह वर्तमान में डीसीपी सेंट्रल कार्यालय में तैनात है। नरेश कुमार ने बताया 22 जून 2024 को चौकी में तैनाती के दौरान सिपाही अनुज कुमार के साथ शनिदेव मंदिर चौराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान बेनाझावर निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। उनकी बाइक की नंबर प्लेट भी टूटी थी। जिस पर उन्होंने चालान एप के जरिए से नियम अनुसार चालान कर दिया था।
23 जून 2024 को अधिवक्ता वीरेंद्र चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने खुद को अधिवक्ता बताकर धमकी देते हुए कहा कि तुमने मेरी बाइक का छह हजार रुपये का चालान कर दिया। मेरा चालान रद्द करो या फिर जितने का चालान किया है उसका 100 गुना रुपये दो। रुपये न देने पर जेल जाने के लिए तैयार रहो। इसके बाद वीरेंद्र ने तथ्यों को छिपाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल करा कर दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
दरोगा नरेश के अनुसार वीरेंद्र दोबारा उसके पास पहुंचे और कहा कि छह लाख दो तो मुकदमा वापस कर दूंगा। इस पर उन्होंने वीरेंद्र को 50 हजार रुपये बृजेन्द्र स्वरूप पार्क बुलाकर दिए। उस दौरान वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बाकी के 5.50 लाख रुपये जल्दी दे दो तो मुकदमा वापस कर दूं। इस पर उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद अधिवक्ता ने उन्हें बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करा जेल भिजवाने की धमकी दी। दरोगा के अनुसार हाल ही में उन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट करा दी गई, इस पर उन्होंने भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। कर्नलगंज पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Fatehpur: इमली का हरा पेड़ काटने पर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
