कासगंज: चोरों ने मंदिर पर बोला धावा, पुजारी को कमरे में बंद कर ले गए घंटे और मूर्तियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: सोरों कोतवाली क्षेत्र के तेली वाले मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर मंदिर के पुजारी को कमरे में बंद कर घंटियां और पीतल की मूर्तियां चुराकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुई चोरी?
गांव रायपुर स्थित यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं। मंदिर के पुजारी बाबा बालक दास (पुत्र रघुनाथ सिंह) प्रतिदिन की तरह बुधवार रात अपने कमरे में सो रहे थे। रात में चोरों ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

कौन-कौन सी चीजें हुई चोरी?
हनुमान बाबा और लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्तियां (वजन: करीब 500 ग्राम), मंदिर परिसर में रखी घंटियां।

पहले भी हो चुकी है चोरी
ग्रामीणों के मुताबिक, 30 जनवरी को भी मंदिर में चोरी हुई थी, जिसमें चोर रसोई से गैस सिलेंडर और खाने-पीने के बर्तन उठा ले गए थे। इस चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

भांग पीने वालों पर शक
ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय कुछ लोग मंदिर परिसर में बैठकर भांग की चिलम पीते हैं। गांववालों को शक है कि चोरी में उन्हीं का हाथ हो सकता है।

सोरों कोतवाल जगदीश चंद्र ने बताया कि चोरी की तहरीर मिल चुकी है, मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कासगंज: हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास

संबंधित समाचार