कासगंज: लेखपाल संघ की कार्यकारिणी घोषित, दीपक भारद्वाज चुने गए जिलाध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव तहसील सभागार में किया गया। जिसमें जिला की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रमोद यादव ने की। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

जिला कार्याकरिणी में अध्यक्ष दीपक भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना, सचिव आदित्य गौतम, उप सचिव प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष किरणलता, लेखा परीक्षक रंजीत सिंह नियुक्त हुए। उनका सभी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी पदाधिकारियों ने संगठन और लेखपालों के हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया। नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने कहा कि वह सभी के सहयोग से संगठन के लिए कार्य करेंगे। संगठन लेखपालों के हक की लड़ाई को करता रहेगा। इस दौरान कुलदीप शर्मा, प्रदीप सक्सेना, विपिन निमेश, प्रतीक वर्मा, पंकज यादव, नवरत्न, कुशाग्र माहेश्वरी, जगदीश, रजनीश, प्रशांत सिंह, आनंद मोहन, सुदीप चौहान, विपिन शर्मा, प्रशांत वशिष्ठ, शिवांजलि, भरद्वाज, सरिता यादव, प्रियांशी, अनुराधा दीक्षित, रश्मि सिंह, नीलम सिंह आदि लेखपाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मस्जिद के पास होलिका दहन की जिद पर अड़े, अब होली नहीं मनाने की चेतावनी

संबंधित समाचार