Bareilly: रिश्ता तोड़ने पर फंसे डॉक्टर साहब! दहेज में मांगी कार और 40 लाख रुपये...FIR
बरेली, अमृत विचार : दहेज में कार और 40 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर डॉक्टर ने रिश्ते से इन्कार कर दिया। युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के थाना मुशहरी के गांव नरसिंह पुर निवासी विनीता ने बताया कि उनका विवाह बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव राजपुर कलां निवासी बीएएमएस केपी सिंह तोमर के साथ तय हुआ था। वह पीलीभीत बाईपास स्थित एक अस्पताल में बैठता है। 15 अक्टूबर 2024 को उनकी बरेली के एक होटल में इंगेजमेंट थी। जिसमें उनके पिता ने पांच लाख रुपये खर्च किए थे।
इसके साथ ही 51 हजार रुपये नकद और सोने की अंगूठी दी थी। उसी दिन शादी की तिथि 7 मार्च 2025 तय हो गई थी। 20 जनवरी को डॉ. केपी सिंह, उसके पिता अतिराज सिंह, भाई रामबाबू, प्रकाश सिंह और उसकी माता ने 40 लाख रुपये नकद व लग्जरी कार की मांग करनी शुरू कर दी। उनके पिता ने असमर्थता जताई तो आरोपियों ने शादी करने से इन्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 2 भाइयों समेत 6 लोगों को उम्रकैद की सजा, दलित युवती की गैंगरेप के कर दी थी हत्या
