बलरामपुर: जंगल में खैर की लकड़ी के अवैध कटान में रेंजर सहित तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बलरामपुर, अमृत विचार: पुलिस ने वन विभाग के कीमती खैर के वृक्षों की अवैध कटान करने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में एक रेंजर और दो अन्य शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।  

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान राकेश पाठक, रेंजर बरहवां रेंज, निवासी माधोकुंज, पुराना कटरा, प्रयागराज, अनूप शुक्ला और आजाद, पुत्र मंगतराम चौहान, निवासी पुरानी बाजार, तुलसीपुर, बलरामपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपित वन विभाग के खैर के पेड़ों की अवैध कटान कर उन्हें बाजार में ऊंचे दामों में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि ये आरोपित पिछले 20 वर्षों से इस अवैध कार्य में शामिल थे।  

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कीमती जंगली वृक्ष खैर के अवैध कटान की घटना के रोकथाम व घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह लकड़ी चोरों का एक संगठित गिरोह है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड पिंटू शुक्ला है, जो कि अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने पिंटू शुक्ला के भाई अनुज शुक्ला व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों चरनगहिया गांव के पास एक बाग में छुपा कर कई मोटी खैर की लकड़ी पकड़ी गई थी। इसी क्रम में पुलिस ने अपनी विवेचना आगे जारी रखी।  

छानबीन में पता चला कि संगठित गिरोह के साथ वन विभाग का एक रेंजर भी इस गोरखधंधे में शामिल है। यह भी पता चला है कि पिछले 6 महीने में करीब 100 दिन जंगल से अवैध कटान की गई है। रेंजर रमेश पाठक को भी विवेचना के आधार पर ही गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पहले भी चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।  

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे, थाना तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 20 साल की सजा ! अबोध बच्ची से अमानवीय कृत्य करने वाले दोषी को कारावास

संबंधित समाचार