Kanpur: हाईवे पर पलटी स्कार्पियो, एक श्रद्धालु की मौत, 6 घायल, राजस्थान से महाकुंभ जा रहे थे सभी, ओवरटेक करने में हुआ हादसा
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। राजस्थान के बाड़मेर से महाकुंभ संगम स्नान के लिए जा रहे स्कार्पियो सवार श्रद्धालुओं को महाराजपुर हाईवे पर ओवरटेक के चक्कर में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जबरदस्त ठोकर से स्पार्कियो डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पलट गई। दूसरी तरफ से आ रहे वाहन ने भी टक्कर मारी और हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य साथी घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।
बाड़मेर के नया नगर निवासी 6 दोस्त 23 वर्षीय बजरंग लाल, सुरेश कुमार, सुरेश, सही राम, हनुमान राम, दिनेश कुमार स्पार्कियो से महाकुंभ जा रहे थे। गुरुवार सभी घर से निकले थे। शुक्रवार देर रात सरसौल आईटीवीपी के पास ओवरटेक के चक्कर में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियो डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जाकर पलट गई। इसी बीच फतेहपुर की तरफ से आ रहे वाहन ने दोबारा टक्कर मार दी। जिससे बजरंग लाल की मौत हो गई। जबकि अन्य साथियों को चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का पीएचसी में इलाज कराया और हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दी है। कार्रवाई की जा रही है।