लखनऊ: जीएनएम की छात्रा ने हॉस्टल में फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट पर लिखा- सॉरी मैम, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। रायबरेली रोड स्थित सरदार पटेल डेंटल कॉलेज की जीएनएम की छात्रा राजनंदिनी (20) ने खुदकुशी के पहले एक नोट लिखकर मॉफी मांगी थी। पीजीआई पुलिस को जांच के दौरान छात्रा के कमरे से एक नोट मिला है, जिसमें सिर्फ सॉरी मैम लिखा है। 

वहीं, शनिवार को छात्रा के पिता सरेश ने हॉस्टल के वार्डन और शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पीजीआई थाने में लिखित शिकायत की थी। इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्नाव के पुरवा निवासी राजनंदिनी (20) रायबरेली रोड स्थित सरदार पटेल डेंटल कॉलेज जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार रात हॉस्टल के कमरे में राजनंदिनी का शव साड़ी से बने फंदे से लटका मिला था। रात में खाना खाने मेस में नहीं पहुंची तो हॉस्टल वार्डन और कर्मचारियों ने कई आवाज दी थी। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो राजनंदिनी का शव लटका मिला था। 

राजनंदिनी के पिता सुरेश ने शनिवार को पीजीआई थाने में लिखित शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि हॉस्टल वार्डन, टीचर व प्रबंधन बेटी राजनंदिनी को परेशान कर रहे थे। जिससे तंग आकर राजनंदिनी ने आत्महत्या कर ली थी। यही नहीं कॉलेज प्रबंधन ने बेटी की मौत की सूचना काफी देर बाद घरवालों को दी थी।

यह भी पढ़ें:-Agra News: आगरा से अगवा किशोरी अहमदाबाद से हुई बरामद, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार