दिल्ली: स्वाति मालीवाल ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, कहा- आज भगवान के आशीर्वाद से हम जिंदा हैं

दिल्ली: स्वाति मालीवाल ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, कहा- आज भगवान के आशीर्वाद से हम जिंदा हैं

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल रविवार सुबह दिल्ली कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मेरे साथ भगवान हैं और आगे भी साथ रहेंगे। बुराई में इतनी शक्ति नहीं है कि सच्चाई को झुका दे।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "पिछला 1 साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा है। इस पूरे साल में सिर्फ भगवान ने ही हमारी मदद की। हमने ये लड़ाई अकेले लड़ी। मेरा मानना ​​है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे सच्चाई के सामने झुकना ही पड़ता है। आज भगवान के आशीर्वाद से हम जिंदा हैं और सच्चाई के लिए लड़ पा रहे हैं। सामने वालों के पास बहुत ताकत है, बहुत पैसा है, सत्ता है, लेकिन मैंने अकेले ही लड़ाई लड़ी है। मेरे साथ भगवान हैं और आगे भी साथ रहेंगे। बुराई में इतनी शक्ति नहीं है कि सच्चाई को झुका दे।"

यह भी पढ़ें:-पैतृक गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा, पिता साहिब सिंह की समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि, कहा- यमुना जी को साफ करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी