बरेली में तोड़े जाएंगे ये मकान, लाल निशान लगाकर अब नोटिस की तैयारी
बरेली, अमृत विचार: सीएम ग्रिड के तहत मॉडल टाउन में 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाने में करीब आठ मकानों का हिस्सा बाधा बन रहा है। इनकी वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। नगर निगम इन्हें तोड़ने के लिए जल्द ही उन पर लाल निशान लगाकर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।
सीएम ग्रिड के तहत मॉडल टाउन में फिलहाल कुष्ठ आश्रम रोड पर निर्माण किया जा रहा है। पहले फेज में 5817.48 लाख के बजट से कुष्ठ आश्रम रोड से रेलवे लाइन और डीडीपुरम चौराहे होते हुए गंगाशील अस्पताल तक और सेंट फ्रांसिस स्कूल से गुप्ता वाच तक 34 सौ मीटर लंबी सड़कों काे 24 मीटर चौड़ा किया जाना है। इस काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ से निगरानी की जा रही है।
फिलहाल स्थिति यह है कि कुष्ठ आश्रम रोड पर पुरानी रेलवे लाइन के पास से पूरी सड़क 24 मीटर चौड़ी नहीं है। करीब आठ मकान रास्ते में आने के कारण उसकी चौड़ाई कहीं 23 मीटर है तो कहीं 21 मीटर। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ये मकान अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। जिनके मकान हैं, उन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण के दायरे में आ रहा हिस्सा तोड़ा जाएगा। नगर निगम ने इन घरों पर लाल निशान लगा कर जल्द ही नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।
अंडरग्राउंड बिजली लाइन के लिए सर्वे जारी
सीएम ग्रिड के तहत सड़क बनाने के लिए बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए 15 सौ मीटर सड़क पर सर्वे शनिवार को पूरा हो गया। सोमवार को सर्वे पूरा होने की बात कही जा रही है। बिजली विभाग के एई ओम प्रकाश ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने पोल और ट्रांसफार्मर इस सड़क पर हटाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: मांझा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई ठिगानों पर छापेमारी, एक गिरफ्तार, आज भी होगी चेकिंग
