Prayagraj News : कुंभ मेले के कारण जुबैर के मामले में पक्षकार नहीं पहुंच सके कोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Prayagraj, Amrit Vichar : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आल्ट न्यूज के पत्रकार और तथ्य जांचकर्ता मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक के अंतरिम आदेश को अगली तारीख यानी आगामी 17 फरवरी तक बढ़ा दिया है। दरअसल प्रयागराज में कुंभ मेले के कारण यातायात प्रतिबंधों और भारी जाम होने से कई मामलों की सुनवाई स्थगित हो रही है।

कुंभ मेले के कारण सोमवार को जुबैर के मामले की सुनवाई में पक्षकार न्यायालय नहीं पहुंच सके। अतः न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति डॉ योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने मामले को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया। मालूम हो कि गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के समर्थकों ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के कथित आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसे रद्द करने की मांग वर्तमान याचिका में की गई है।

यह भी पढ़ें- केजीएमयू में रोबोटिक सर्जरी अगले माह से : पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने सर्जरी विभाग को रोबोट किया गिफ्ट

संबंधित समाचार