रामपुर : ई-रिक्शा लूटने को की थी चालक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा
सैफनी थाने में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और पड़ा सामान।
सैफनी (रामपुर), अमृत विचार । पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से सैफनी थाना क्षेत्र के गांव निवासी ई-रिक्शा चालक की हत्या कर लूट करने का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी के पास से तमंचे व कारतूस और अन्य आरोपियों को ई-रिक्शा के कटे हुए पुर्जे मिले हैं। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र के तेलीपुरा गांव निवासी राजकुमार 3 फरवरी को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। पुलिस के अनुसार शाहबाद बस अड्डे के पास से 3 लोगों ने उसकी ई-रिक्शा को बिलारी जाने के लिए बुक किया था।रास्ते में सैफनी बस स्टैंड के पास आकर आरोपियों ने शराब पी। इसके बाद रोजे की पुलिया के पास राजकुमार को धक्का देकर शाहबाद-बिलारी मार्ग पर फेंक दिया। सड़क पर मुंह के बल गिरने से रिक्शा चालक की मौत हो गई। इसके बाद प्रेमपाल उर्फ नन्हें निवासी ढोलसर मतवाली थाना पटवाई, प्रेमपाल उर्फ गब्बर निवासी रीठ थाना कुढ़फतेहगड़ जनपद संभल और दीपक निवासी हरदोई रिक्शा और चालक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। सड़क किनारे पड़े ई-रिक्शा चालक को बिलारी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिनाख्त होने पर बिलारी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। मृतक के पिता की तहरीर पर 7 फरवरी को सैफनी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इंस्पेक्टर सैफनी महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आरोपियों तक गई। पुलिस ने रविवार को प्रेमपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। प्रेमपाल उर्फ गब्बर और दीपक की तलाश की जा रही है। ई-रिक्शा खरीदने वाले सलमान निवासी ग्राम रीठ थाना कुढ़ फतेहगढ़ (संभल) व गिरीश पांडे निवासी ग्राम घारमपुर थाना शाहबाद को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों पर चाकू से किया हमला, चाचा की मौत...पिता-भाई गंभीर रूप से घायल
