लखनऊ में दिखेंगे फिल्मी सितारे, फिल्म पटना से पाकिस्तान-2 शूटिंग के लिए तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: श्रेयस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही निर्माता प्रेम राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म पटना से पाकिस्तान-2 में का सोमवार को रायवरेली रोड स्थित एक होटल में मुहूर्त किया गया। मुहूर्त के साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होगी।

फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने बताया कि पटना से पाकिस्तान की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा भाग पटना से पाकिस्तान-2 बनाने का फैसला किया गया। यह फिल्म जून में आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ नजर आएंगे। इस फिल्म को नए तरीके से बनाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार से फिल्म मेकिंग में काफी सहयोग मिलता है। हमें भी कई बार फिल्म के लिए सब्सिडी मिली है, जबकि हमने इस फिल्म के पहले भाग की शूटिंग गुजरात में की थी। फिल्म के सम्बन्ध में निरहुआ ने कहा कि पटना से पाकिस्तान की सफलता के बाद दर्शकों की डिमांड थी कि इसका दूसरा भाग लेकर आएं। उनकी मांग पूरी हो रही है और निर्माता प्रेम राय एवं निर्देशक अनंजय रघुराज इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है। पटना से पाकिस्तान की यात्रा को आगे बढ़ाने वाली इस फिल्म की कहानी है।

लखनऊ में हुए मुहूर्त समारोह में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान भी मौजूद रहे। पटना से पाकिस्तान-2 में निरहुआ के साथ रवि किशन, पवन सिंह, सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में होंगे।

यह भी पढ़ेः इंग्लिश ने डुबोई लुटिया ....पंचर वाले से हो गई सेट, शादी के बाद हुआ खुलासा, देखें Video

संबंधित समाचार