इंग्लिश ने डुबोई लुटिया ....पंचर वाले से हो गई सेट, शादी के बाद हुआ खुलासा, देखें Video

इंग्लिश ने डुबोई लुटिया ....पंचर वाले से हो गई सेट, शादी के बाद हुआ खुलासा, देखें Video

Viral Video: इंग्लिश बोलने वालों को लोग आज के समय में स्टैंडर्ड और परफेक्ट मानते हैं। लोगों को लगता है कि इंग्लिश बोलने वाले लोग समझदार होते हैं। और उनका सामाजिक स्तर भी ऊंचा माना जाता है। लोग सोचते हैं कि इंग्लिश बोलने वाला अच्छी सोसायटी में रहता होगा, अच्छा खासा कमाता होगा। कुल मिला कर बोले तो एक परफेक्ट इंसान होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी इंग्लिश के चक्कर में कई बार लोग धोखा भी खा जाते हैं। ऐसे में लोगों का भ्रम तब टूटता है जब काफी देर हो जाती है। एक ऐसा ही मामला आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां एक महिला इसी इंग्लिश के चक्कर में फंस गई। महिला ने इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं, जिसमें वह कह रही है कि इंग्लिश के चक्कर में उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।  

इंग्लिश के झांसे में पंचर वाले से कर ली शादी

दरअसल, महिला के पति ने शादी से पहले अपनी वर्क प्रोफाइल के बारे में इंग्लिश में बताया था। जिससे वह बहुत ही इम्प्रेस हुई। जब महिला की शादी हो गई और जब उसे अपने पति के काम के बारे में पता चला। तब वह हक्की-बक्की रह गई। उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम शालिनी पंडित है। उसने इस वीडियो को एनटरटेनमेंट के नजरिए से बनाया है। इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल हो रहे इस वीडियो में शालिनी ने बताया कि उसकी जिंदगी इंग्लिश की वजह से तबाह हुई है। शादी से पहले उसने अपने पति से पूछा था कि आप क्या काम करते हो? तब इस पर उसके पति ने बताया कि उसकी ऑर्गनाइजेशन ऑटोमोबाइल (बाइक-कार सेक्टर) में डील करती है। आगे पति ने बताया था कि गाड़ियों के नीचे जो चार राउंड एलिमेंट्स होते हैं, उन पर जो रबर यूज होती है, उसमें डिफॉल्ट खोजकर उसका सॉल्यूशन प्रोवाइड करता हूं। 

वीडियो को मिले 65 लाख से ज्यादा व्यूज

इतनी इंग्लिश सुनने के बाद तो शालिनी अपने पति से इम्प्रेस्ड हो गई। उसे लगा कि बंदा बहुत बड़ी पोस्ट पर नौकरी करता है। साथ ही ऑटोमोबाइल भी बोल दिया है। इतनी इंग्लिश बोल रहा है तो बहुत बड़ा आदमी ही होगा। इसलिए शालिनी ने ज्यादा दिमाग नहीं लगाया और शादी के लिए तुरंत हां कर दी, लेकिन जब शालिनी की शादी हो गई और उन्हें पता चला कि उसका पति गाड़ियों का पंचर बनाने का काम करता है। जिस चार राउंड एलिमेंट की बात वह कर रहा था। दरअसल, वह गाड़ियों के टायर की बात कर रहा था। इस वायरल वीडियो को शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @i_shalini_pandit से शेयर किया है। जिसे अब तक 65 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 2.5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो को लगभग साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। जबकि 3500 लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। 

देखें वीडियो...

https://www.instagram.com/reel/DErc0wwzUYM/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

यह भी पढ़ेः सस्ते OTT की तलाश हुई खत्म, 400 से भी कम में लें तीन महीने के सब्सक्रिप्शन का पूरा मजा  

ताजा समाचार

Ahmedabad plane crash Live: अहमदाबाद के मेघानीनगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व सीएम रूपाणी समेत 242 यात्री थे सवार, हॉस्पिटल पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल
अहमदाबाद प्लेन क्रैश बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक,  घटना को लेकर बोले अक्षय कुमार-स्तब्ध और अवाक, रितेश देशमुख और परिणीति ने जताया घटना पर दुख
मुरादाबाद : बाइक की टक्कर से शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की मौत
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद और दिल्ली में स्थापित किये गए नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन नंबर जारी
अहमदाबाद विमान हादसा दिल दहलाने वाला: प्रधानमंत्री मोदी 
बदायूं : गंगा स्नान के दौरान डूबने से राजस्थान के किशोर की मौत