Kanpur में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत: फांसी पर लटका मिला शव, परिजन बोले- पति और ससुरालीजन कर रहे थे परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में 40 वर्षीय सपना शर्मा की दस साल पहले दिल्ली के अध्यापक नगर निवासी उमेश शर्मा से शादी हुई थी। सपना के परिवार में मां किरन और पिता श्यामबाबू हैं। इलेक्ट्रॉनिक की रिपेयरिंग करने वाले पति उमेश ने बताया कि 9 जनवरी 2025 को पत्नी मायके आई हुई थी। वह दिल्ली में ही थे। उमेश के अनुसार मंगलवार को पत्नी सपना से फोन पर बात हुई थी। उसने कहा था कि मुझे यहां से ले जाओ। 

उमेश ने बताया कि उसे एक शादी में भोपाल जाना था। उसने सपना को कहा था कि भोपाल का शादी समारोह के बाद वो सीधे कानपुर आ जाएगा और उसे ले जाएगा। इसके बाद फोन रख दिया था। देर रात चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। इधर पोस्टमार्टम में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि दस साल शादी के बाद भी सपना को बच्चा नहीं हुआ था। इस कारण पति और ससुराल वाले मिलकर प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके कारण उसने यह कदम उठा लिया। घटना के बाद बहन सुनीता सपना का शव देखकर अचेत हो गई।

शव ले जाने को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा 

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होने के बाद जैसे ही शव ले जाया जाने लगा तो मायके और ससुराल वाले आपस में भिड़ गए। दोनों में विवाद हो गया। दोनों शव को अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गए। इस दौरान गोविंद नगर और स्वरूप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराकर शव को पति उमेश को सौंप दिया गया। इस संबंध में गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में दो बाइकों की भिड़ंत: नाबालिग ने गंवाई जान, दोस्त गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार