Kanpur के HBTU में छात्रों का हंगामा: परीक्षा से बाहर किए जाने पर धरने पर बैठे, उठाई ये मांग...
कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू में छात्रों ने गुरुवार को विवि परिसर में जमकर हंगामा किया। छात्र कम उपस्थिति की वजह से सम सेमेस्टर परीक्षा में न शामिल किए जाने का विरोध कर रहे थे। छात्रों ने प्रशासनिक भवन में धरना देकर कई घंटे तक नारे लगाए। उधर विवि प्रशासन ने कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में न शामिल किए जाने पर कहा कि सभी छात्रों को पहले ही नियम बताए जा चुके है। विवि छात्रों के भविष्य खराब करना नहीं चाहता। छात्रों के भीतर अनुशासन विकसित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) सुबह से ही छात्र सम सेमेस्टर परीक्षा देने के लिए अड़े रहे। विवि प्रशासन की ओर से जब छात्रों को किसी भी सूरत में परीक्षा में शामिल न करने से इनकार कर दिया तो छात्र आक्रोशित हो उठे। छात्रों ने पहले प्रशासनिक भवन में घूम-घूम कर नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया। इसके बाद वहीं पर धरने पर बैठ गए। छात्रों की मांग परीक्षा में शामिल किए जाने और विवि के कुलपति से वार्ता करने की थी। विवि परिसर में छात्रों के हंगामे को बढ़ता देख विवि प्रशासन की ओर से पुलिस बुला ली गई।
इसके बाद भी छात्र धरने से नहीं उठे और नारे लगाते रहे। प्रदर्शन कर रहे छात्र मानस यादव, प्रियांशू शर्मा, मयंक मिश्रा, कुनाल सिंह ने कहा कि वे लोग शिक्षा लोन लेकर विवि में पढ़ाई कर रहे हैं। परीक्षा से पहले विवि प्रशासन की ओर से किसी तरह के नियम की जानकारी नहीं दी गई। अब विवि की ओर से कहा जा रहा है कि 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगे मानी नहीं जाती है तो वे लोग बड़ा प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
छात्रों के लिए अनुशासन जरूरी
विवि परिसर में हंगामा कर रहे छात्रों की मांग पर विवि की रजिस्ट्रार अंजू वर्मा ने कहा कि विवि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहा है। छात्रों को कम उपस्थिति और परीक्षा में न बैठने की जानकारी लगातार दी जा रही थी। इसके बाद भी उपस्थिति कम होती चली गई। ऐसे छात्र जिनकी उपस्थिति पर्याप्त है वे परीक्षा दे रहे हैं। उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
बाहरी छात्रों की निगरानी
छात्रों के प्रदर्शन के दौरान विवि की ओर से बाहर से आने वाले छात्रों पर भी निगरानी रखी जाती रही। विवि अधिकारियों ने कहा कि उनकी जानकारी में है कि प्रदर्शनकारी छात्रों में कई बाहरी छात्र भी प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उन पर भी विवि प्रशासन बराबर निगाह रखे हुए हैं।
