केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे हल्द्वानी

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के लिए एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। बतौर गृह मंत्री उनका हल्द्वानी में पहला दौरा है। उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस, प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्टस कांपलेक्स में राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह है।

इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, आईओए अध्यक्ष पीटी उषा, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले की मंत्री रक्षा निखिल खडसे आदि शिरकत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह प्लेन से दोपहर साढ़े तीन बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे, फिर कार से अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम जाएंगे। वह एक घंटे तक रहने के बाद वह हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

संबंधित समाचार