गंदी हरकतों से तंग आकर मां ने की बेटे की हत्या, शव को पांच टुकड़ों में काटा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कम्बुम (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 57 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और रिश्तेदारों की मदद से उसके शव को पांच टुकड़ों में काट दिया। प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक ए आर दामोदर ने बताया कि के लक्ष्मी देवी (57) ने 13 फरवरी को पेशे से सफाईकर्मी बेटे के श्याम प्रसाद (35) की कथित तौर पर हत्या कर दी।

देवी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर प्रसाद की हत्या करने में उसकी मदद की। दामोदर ने कहा, "अपने बेटे के गलत और अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने (लक्ष्मी देवी) उसकी हत्या कर दी।"

उन्होंने बताया कि प्रसाद ने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी गलत व्यवहार किया था। पुलिस ने बताया कि अविवाहित प्रसाद ने हैदराबाद और नरसारावपेटा में कथित तौर अपनी मौसी के साथ बलात्कार करने का भी प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या कुल्हाड़ी या धारदार हथियार से की गई।

उन्होंने बताया कि हत्या के बाद उसके शव को पांच टुकड़ों में काटने के बाद तीन बोरियों में भरकर कम्बुम गांव में नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया। फरार आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (एक) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें- इस राज्य में भाजपा का सभी 10 नगर निगमों के मेयर पद पर कब्जा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ 

संबंधित समाचार