कानपुर में व्यापारियों ने नौबस्ता गल्ला मंडी का व्यापार बंद करके जताया विरोध...नारेबाजी की: इन मुद्दों को समाप्त करने की मांग की
कानपुर, अमृत विचार। किसानों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग में कृषि उत्पाद से जुड़े व्यापारियों व उद्यमियों पर कानूनी कार्रवाई समेत तमाम मुद्दों को समाप्त करने की मांग को लेकर शनिवार को "नौबस्ता गल्ला मंडी का व्यापार बंद करके " मंडी के मुख्य गेट पर कृषि उत्पाद से जुड़े व्यापारियों उद्यमियों व महानगर के अन्य व्यापारियों ने विरोध जताकर नारेबाज़ी की। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि एमएसपी कानून के मांग की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों ने समाप्त न करने पर नोएडा व दिल्ली जाकर विरोध दर्ज कराने की बात कही।
विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि वहां एकत्र होकर "कृषि उत्पाद के व्यापारियों उद्यमियों के खिलाफ एमएसपी पर कानून मंज़ूर नहीं-मंज़ूर नहीं "नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि देश में कृषि उत्पादों की एमएसपी की खरीद पर कानून बनाने का अर्थ किसी धारा के तहत मुकदमा व सज़ा का प्रावधान भी होगा। देश के कृषि उत्पाद के व्यापारियों व उद्यमियों के खिलाफ इस कानून कि धारा का इस्तेमाल होगा।
जिसका दुरूपयोग होने की पूरी आशंका रहेगी और किसी भी मंडी के कृषि उत्पाद के व्यापारी या उद्यमी द्वारा हल्की क्वालिटी के कृषि उत्पाद को नहीं खरीदने पर उस उत्पाद के कुछ समय उपरांत क्वालिटी के और खराब हो जाने पर किसानो का भी नुकसान होगा। किसानों की एक और मांग देश का WTO से समझौता समाप्त करने की मांग करना ही उचित नहीं है। पूरी दुनिया में फ्री ट्रेड को लेकर हुए WTO से समझौता समाप्त करने से दुनिया में फ्री ट्रेड व इज ऑफ डुइंग बिजनेस की अवधारणा को धक्का लगेगा व देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी।
इस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बाजपेई ने कहा कि ग़ल्ला मंडी के व्यापारी व कृषि उत्पाद के व्यापारियों उद्यमियों को एमएसपी कानून की धारा के दायरे मे लाना मंडियो के व्यापार को प्रभावित करना होगा। इससे मंडियो के अंदर का व्यापार समाप्त होने लगेगा और इससे कृषि उत्पाद के व्यापार व उद्योगों पर भी असर पड़ेगा। इस दौरान नितिन अग्निहोत्री, अब्दुल वहीद, सत्यप्रकाश गुप्ता, गोपाल शुक्ला, भोला मिश्र, अरविन्द गुप्ता, राजेंद्र मिश्र, मनोज द्विवेदी, गोपाल वर्मा, शिव गुप्ता, आशीष ओमर, आशु गुप्ता,अश्वनी गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सुरेंद्र जायसवाल व अंकित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
