सुलतानपुर: स्कूल के बजाए मार्केट पहुंचा एमडीएम का राशन, आरोपित हेडमास्टर निलंबित

भदैंया/सुलतानपुर, अमृत विचार। लंभुआ में कबाड़ की दुकान पर मिली सरकारी स्कूलों की किताबों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एमडीएम के राशन की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आ गया। भदैंया के प्राथमिक विद्यालय जद्दूपुर का 24 बोरी राशन कोटेदार के यहां से स्कूल के बजाए पड़ोसी जनपद अमेठी के रामगंज बाजार में बिकने के लिए पहुंच गया। मामला प्रकाश में आते ही बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देते हुए जांच बैठा दी है।
भदैंया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जद्दूपुर के माध्याह्न भोजन योजना का 24 बोरी राशन कोटेदार के यहां से उठाया गया। वाहन विद्यालय की जगह अमेठी के रामगंज बाजार पहुंच गया। जहां पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पिकअप चालक राशन छोड़ फरार हो गया। बीएसए ने मौके पर खंड शिक्षाधिकारी को भेजा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि हेडमास्टर अमर सिंह यादव ने बच्चों का राशन जद्दूपुर के कोटेदार कमलेश तिवारी के माध्यम से भिजवाने का निर्देश दिया था।
कोटेदार ने एक पिकअप वाहन पर खाद्यान्न लदवाया, लेकिन राशन स्कूल के बजाए रामगंज बाजार पहुंच गया। जहां पुलिस ने पकड़ लिया। वाहन में 10 बोरी चावल और 14 बोरी गेहूं कुल 24 बोरी खाद्यान्न बरामद किया गया है। पुलिस की सूचना पर विभाग के अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की है। बताया जा रहा है कि हेडमास्टर ने गांव के ही एक वाहन चालक को 300 रुपये देकर कोटेदार के यहां से राशन और रामगंज से बखारी लाने के लिए कहा था। हालांकि, बीएसए ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है.
कोई नहीं दर्ज करा केस
बीईओ भदैंया अरविंद कुमार यादव ने बताया कि मामले की जानकारी बीएसए देंगे। एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में कहा कि कोई केस दर्ज करने को तैयार नहीं है। रामगंज, शिवगढ़ व कोतवाल देहात पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन एक दूसरे पर टरका रहे हैं।
हेडमास्टर अमर सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच बैठा दी गई है। बीईओ कार्यालय शिखा शुक्ला को जांच अधिकारी बनाया गया है। बीईओ भदैंया को एफआईआर दर्ज कराने के लिए आदेशित किया गया है- उपेंद्र गुप्ता, बीएसए
ये भी पढ़ें-
ये भी पढ़ें-