कानपुर में आज से भरे जाएंगे GT रोड के जख्म: NH PWD ने मरम्मत कार्य कराने का लिया निर्णय, यहां से यहां तक होगा पैचवर्क

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जीटी रोड पर बड़े- बड़े गड्ढे हादसे का सबब बन रहे हैं। स्थिति ये है कि रामादेवी से आईआईटी कल्याणपुर तक एक हजार से अधिक गड्ढे हैं। कई जगहों पर तो चार से पांच फीट लंबाई और चौड़ाई में गड्ढे हो गए हैं। सौ से अधिक जगहों पर एक- एक फीट से अधिक गहरे गड्ढे हैं। 

एनएच पीडब्ल्यूडी ने तो तमाम जगहों पर ईंट के टुकड़े डालकर गड्ढों को भर दिया है लेकिन इससे कोई खास लाभ नहीं हो रहा है। वाहनों का भारी दबाव और ओवरलोडिंग के कारण गड्ढे को भरने के लिए अब सोमवार से एनएच पीडब्ल्यूडी की ओर से अभियान चलेगा। अमृत विचार ने सड़क के गड्डों से होने वाले हादसे पर विभाग को चेताया था।

कानपुर रोड टूटी 1

गोल चौराहा से आईआईटी कल्याणपुर तक सड़क का सुंदरीकरण होना है। इस कार्य में 86 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। चयनित ठेकेदार से अनुबंध गठन की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा। दो सौ से अधिक अतिक्रमण भी ढहाए जाने हैं। 

जिनके मकान गिरने हैं उन्हें विभाग की ओर से नोटिस भी दे दी गई है। साथ ही जिन लोगों ने नोटिस लेने से इन्कार किया उनके दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ताकि कोई  अतिक्रमणकारी कोर्ट जाए तो उसे राहत न मिल सके। जीटी रोड के गड्ढे न भरे जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। अमृत विचार ने जब इसे मुद्दा बनाया तो अधिकारियों की नींद टूटी और वे पैचवर्क के लिए तैयार हो गए। आईआईटी से गोल चौराहा के बीच सर्वाधिक गड्ढे हैं। 

ये भी पढ़ें- आज से जा सकेंगे हल्के वाहन: लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे का इतने फीसद काम पूरा, इस महीने से शुरू हो जाएगा भारी वाहनों का परिचालन

संबंधित समाचार