Kanpur: अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक को कार ने मारी टक्कर, दूसरे को कंटेनर ने कुचला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी में रविवार को अलग-अलग दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। जिसमें एक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। एक को कार ने टक्कर मारी तो दूसरे युवक को कंटेनर ने टक्कर मारने के बाद कुचल दिया।

मूलरूप से संतकबीर नगर निवासी विकास ने बताया कि वह 35 वर्षीय चाचा विश्वनाथ यादव के साथ चकरपुर गांव में किराये पर रहता था। चाचा ट्रक चलाते थे। रविवार को चकरपुर मंडी से गांव की ओर जाते समय ओवरब्रिज के पास रोड क्रॉस करते समय नीले रंग की कार ने चाचा को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार वाला फरार हो गया। बाद में पुलिस आई और जांच की। पुलिस का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी से कार की तलाश की कोशिश की जा रही है।

वहीं दूसरे हादसे में फूड कोर्ट के सामने कंटेनर ने 30 वर्षीय युवक को कुचल दिया। भौंती फूड कोर्ट के सामने रोड पार करते समय कंटेनर ने युवक को टक्कर मारी और उसके गिरने पर उसे कुचलते हुए निकल गया। शव पूरी तरह क्षत-विछत हो गया। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके झोले में एक लाल रंग की शाल, सब्जी, पासबुक मिली है। जिस पर मनोज 161 नंबर व काशीराम लिखा है। वह ईंट भट्ठा पर काम करने वाला लग रहा है। पहचान की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर की आन-बान और शान रहे तात्याटोपे को जयंती पर श्रद्धांजलि, अंग्रजों को नाकों चने चबाने पर किया था मजबूर, लोगों ने किया याद

 

संबंधित समाचार