इस कोर्स से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए, हर साल बढ़ रही डिमांड

इस कोर्स से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए, हर साल बढ़ रही डिमांड

Trending Course: आज के समय में स्टूडेंट्स के दिमाग में सिर्फ एक बात आती है कि ऐसा कौन का कोर्स या पढ़ाई किया जाए जिससे आसानी से पैसा कमाया जा सकें। हर स्टूडेंट चाहता है कि वो कोई ऐसा कोर्स कोर्स करे जिससे पैसे के लिए सोचना न पड़े। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हर इंसान मोटी कमाई करना चाहता है। तो आज हम स्टूडेंट्स की इस टेंशन दूर कर देंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स बताएंगे जिनकी डिमांड हमेसा रहती है और उन्हें करने के बाद आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

1. डेटा साइंस

रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ट्रेंडिंग फील्स इस समय डेटा साइंस की है। जहां बड़े डेटासेट का विश्लेषण और उनकी व्याख्या करने वाले स्पेशलिस्ट की डिमांड बढ़ गई है। अब चूंकि बिजनेसमैन हर सेक्टर्स में मौजूद हैं, तो उन्हें डेटा के आधार पर फैसले भी लेने होते हैं और इसी कारण डेटा साइंटिस्ट, डेटा विश्लेषक और डेटा इंजीनियर की बहुत मांग है। इस कोर्स के बात औसत पैकेज 29 LPA रहता है।

2. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

यह एक मल्टिस्टेप प्रोसेस है जिसमें डेवलपमेंट, डिजाइनिंग, डिप्लॉयमेंट और साथ में सॉफ्टवेयर सपोर्ट शामिल है। इन सभी स्टेप्स के जरिए कसी भी प्रोडक्ट को पूरा किया जा सकता है जो किसी भी यूजर की जरूरतों को पूरा करता है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स, इंडियन टेक्नोलॉजी मार्केट में एक बहुत अच्छा निवेश हो सकता है जो क्रिटिकल थिंकिंग और क्रिएटिव माइंड को विकसित करने में मदद करता है। यदि आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं, तो प्रोग्रामिंग भाषा सीखना लंबे समय में पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है। सीखने के लिए कई भाषाएँ हैं जैसे C, C++, Python और Java इसके बाद इनकम की बात करें तो औसत पैकेज 28.8 LPA रहता है।

3. साइबर सुरक्षा

भारत में डिमांड वाले कोर्स की बात कर रहे हैं तो इसमें साइबर सुरक्षा भी एक कोर्स है। आजकल साइबर अटैक और डेटा ब्रीच के बढ़ते मामलों के कारण साइबर सुरक्षा भी जरूरी कोर्सेस में से एक हो गया है। अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन के डिजिटल होने के कारण आज उन्हें अपने डेटा को बचाने और ऐसे अटैक से बचने के लिए विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको कंप्यूट साइंस में बैचलर डिगाई, IT फील्ड में ट्रेनिंग, स्किल्स को साबित करने वाला सर्टिफिकेट और साइबर सुरक्षा प्रोधोगिकियों के साथ दक्षता जरूरी है। इसका औसत पैकेज 6-12 LPA रहता है।

यह भी पढ़ेः Video: हवा के रास्ते एग्जाम सेंटर पहुंचा छात्र, जाम ने बढ़ाई मुसीबत