तुम प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या जो तुम्हारी बात सुनू...कानपुर में महिला ने होमगार्ड से मांगी मदद, आगे की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान
कानपुर, अमृत विचार। जूही थानाक्षेत्र में जाम में फंसी कार में बैठी बीमार महिला ने कार को होमगार्ड से निकलवाने की गुहार लगाई तो वह भड़क गया। महिला के अनुसार वह बोला कि तुम प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या जो तुम्हारी बात सुनू।
महिला ने आरोप लगाया कि होमगार्ड ने उसे सरेराह मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं। महिला ने अश्लीलता का अभी आरोप लगाया। इस पर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया। वहीं एडीसीपी साउथ ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जूही निवासिनी महिला के अनुसार वह कार से जूही से बारादेवी की ओर शनिवार शाम 6.40 बजे जा रही थीं। मिलिट्री कैंप चौकी के सामने जाम लगा हुआ था। चारों तरफ से वाहन आ गए थे। जिसके कारण उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। उनकी तबीयत पहले से कुछ ठीक नहीं थी। जाम में फंसने के बाद बिगड़ने लगी। उसी जाम में होमगार्ड विश्वपाल खड़ा हुआ था। वो वाहनों को निकलवाने का काम कर रहा था।
इस पर उन्होंने होमगार्ड से आग्रह किया कि तबीयत खराब है उनकी गाड़ी जल्दी निकलवा दें। पीड़िता का आरोप है, कि होमगार्ड से आग्रह करने पर उसने कहा प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या इस पर पीड़िता ने उससे कहा तमीज से बात करें। आरोप है, कि तब होमगार्ड ने उनसे नाम पूछा और उसे जातिसूचक शब्दों की गालियां देने लगा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि होमगार्ड ने उन्हें गलत ढंग से छुआ और बाल पकड़कर घसीट कर मारपीट की। इस घटना के बाद एडीसीपी साउथ महेश कुमार के अनुसार0 पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जांच करने के साथ सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...
