Lucknow News : कैब चालक से मारपीट कर लूटी कार : दो घंटे हाईवे पर घुमाते रहे बदमाश
IIM रोड पर चालक को फेंक कर भागे थे बदमाश, आईटीएमएस सिस्टम की मदद से पकड़े गए
Amrit Vichar, Lucknow : बहन की शादी में पांच लाख रुपये की ईएमआई न भर पाने पर भाई ने दोस्तों के संग मिलकर एक कैब चालक को अगवा कर लिया। इसके बाद आरोपितों ने कैब चालक को बंधक बनाकर चलती कार में उसे पीटा। करीब दो घंटे तक बदमाश कैब चालक को पीटते हुए शहर भर में घूमाते रहे, बाद में आरोपितों ने IIM रोड पर कैब चालक को चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया।
इतना ही नहीं कार लौटाने के एवज में बदमाशों ने चालक से 50 हजार रुपयों की भी मांग की। हालांकि, लिखित शिकायत के आधार पर गाजीपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आईटीएमएस सिस्टम की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी (ADCP North) जितेंद्र दुबे के मुताबिक, पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन सेक्टर -6 निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी राकेश मिश्रा ने अपनी कार को ओला-ऊबर (Ola-Uber) में लगा रखी है। लिखित शिकायत में पीड़ित सैन्यकर्मी ने बताया कि गत 15 फरवरी को कैब चालक सप्ताहिक छुट्टी पर था, बुकिंग आने पर वह घर से खुद कार लेकर पॉलीटेक्निक चौराहे पर पहुंचे। जहां, तीन युवकों ने देवा रोड स्थित रामस्वरुप कॉलेज के लिए गाड़ी बुक की। इसके बाद कार में बैठे युवक पीड़ित को देवा रोड स्थित एक जंगल पर लेकर गए। इसी बीच एक बदमाश ने अचानक तबीयत खराब होने का बहाना कर गाड़ी रुकवा ली। पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी वैसे ही बदमाशों ने उन्हें चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाश उन्हें पीटने लगे। बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल, एटीएम कार्ड और कार की चाबी को जब्त कर लिया। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश चलती कार में पीड़ित को मारने-पीटने लगे। करीब दो घंटे तक बदमाश पीड़ित को बंधक बना गाड़ी को लेकर हाइवे और शहर भर में घूमते रहे।
रात करीब दो बजे बदमाशों ने पीड़ित को मड़ियांव कोतवाली अंतर्गत आईआईएम रोड घैला पुल के पास फेंककर वहां से भाग निकले। किसी तरह पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एडीसीपी ने बताया कि आईटीएमएस और सर्विलांस सिस्टम की मदद से पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उजाला अपार्टमेन्ट के पास पारा थाना अंतर्गत रजानगर निवासी सक्षम शुक्ला, तालकटोरा थाना के राजाजीपुरम चन्द्रोदय नगर निवासी अनुराग दुबे और बाजारखाला के ऐशबाग न्यू गणेशपुरी निवासी इजहार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी गाजीपुर आनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि सक्षम शुक्ला ने बहन की शादी में पांच लाख रुपए लोन लिया था, जिसकी वह ईएमआई जमा नहीं कर पा रहा था। बैंक कर्मी उसे परेशान कर रहे थे। उसने दोस्त अनुराग दुबे और इमरान हुसैन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। अनुराग एलएलबी का छात्र है, जबकि इमरान के पिता बिल्डर है। आरोपितों के पास से लूटी गयी कार, मोबाइल, पर्स और कार के कागजाद बरामद हुए है।
कार के बदले मांगे 50 हजार रुपये
प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपित छात्र है। अनुराग के खिलाफ सिर्फ मारपीट का मुकदमा दर्ज है। चूंकि आरोपित अभ्यस्थ्य अपराधी नहीं है, लिहाजा उन्होंने कार चालक को फेंकने के बाद पीड़ित को अगले दिन फोन कर कार लेने के बदले 50 हजार रुपए देने की बात कहीं। आरोपितों की यही गलती भारी पड़ गयी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा क दिया।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : भारी अनियमितता में रद्द हो ग्रेटर नोएडा और आगरा का करार: रघुवंश मणि
