लखीमपुर खीरी : चीनी गोदाम का चट्टा फटा, डिप्टी केमिस्ट, ठेकेदार समेत नौ लोग दबे

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, हादसे के बाद गोदाम में मची अफरा-तफरी

बेलरायां, अमृत विचार। स्थानीय सरजू सहकारी चीनी मिल में सोमवार को चीनी भरी बोरियों की गिनती करते समय अचानक गोदाम में लगा चट्टा फट गया। बोरियों के नीचे दबकर डिप्टी केमिस्ट, ठेकेदार, कर्मचारी और मजदूरों समेत नौ लोग दब गए। हादसे से चीनी मिल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों और पल्लेदारों ने किसी तरह से बोरियों को हटाकर उसके नीचे दबे सभी लोगों को बाहर  निकाला। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी निघासन भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने गोदाम प्रभारी, गोदाम चौकीदार व एक पल्लेदार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।

हादसा सोमवार की शाम  चार बजे के करीब हुआ। चीनी मिल बेलरायां के गोदाम संख्या चार में डिप्टी केमिस्ट सत्य प्रकाश व अंकुर,  पल्लेदारों से बोरियों की गिनती करा रहे थे। इस दौरान वहां बेलरायां निवासी ठेकेदार दिनेश वर्मा, रजनीश राजपूत, गोदाम इंचार्ज राम सरन वर्मा, वीरपाल पंडित भी मौजूद थे। बताते हैं कि बेलरायां निवासी पल्लेदार अशोक पुत्र पुत्तू (22), गुड्डू पुत्र किढ़ले (23) सहित  सात मजदूर चट्टों पर चढ़कर बोरियों की गिनती कर रहे थे। इसी बीच  चट्टा  फट गया और मौके पर मौजूद अधिकारी, ठेकेदार, कर्मचारी और मजदूर बोरियों के नीचे दब गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर कई अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में पल्लेदार मौके पर पहुंच गए और बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए।  कड़ी मशक्कत कर सभी लोगों को बोरियों को हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाला। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल डिप्टी चीफ केमिस्ट सत्य प्रकाश, अंकुर, दिनेश वर्मा, रामसरन वर्मा, वीरपाल पंडित, पल्लेदार रामसुमेर, अशोक और गुड्डू को निघासन सीएचसी भेजा गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर रामसरन और वीरपाल पंडित को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: आग से जलकर राख हुआ गरीब मजदूर का आशियाना

संबंधित समाचार