कार का शीशा तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी की पार : उत्तराखंड भवन में आयोजित शादी समारोह में वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar: विभूतिखंड के उत्तराखंड भवन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे दूल्हे के रिश्तेदार की कार का शीशा चोरों ने तोड़ दिया। अंदर रखे हुए दुल्हन को देने वाले जेवर, कपड़े, दूल्हे के कपड़े जेवर और दो लाख रुपये नकदी चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन ने विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी शरद कुमार के मुताबिक उनकी शादी 7 फरवरी को उत्तराखंड भवन में थी। रात 8 बजे सभी रिश्तेदार वहां अपनी कार से पहुंचे। उनकी कार पार्किंग में खड़ी की गई। जिसमें उनके और उनके जीजा गये थे। जयमाल का कार्यक्रम होने के बाद रात 11.45 बजे भाई उत्कर्ष ने देखा कि कार के पीछे का शीशा टूटा था। अंदर रखे हुए सारे सामान गायब थे। इसमें दुल्हन के कीमती कपड़, दो सोने के हार, दो झुमके, चार चूडियां, मंगलसूत्र, मांग टीका, चेन, पायल, कमरपेटी और अन्य जेवर , दूल्हे के कपड़े जेवर, वह तनीषा के जेवर, डेढ़ लाख रुपये नकदी गायब थे।

इसकी जानकारी दुल्हन के भाई हर्ष ससुरालियों को दी। इस संबंध में सभी ने उत्तराखंड भवन में तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाने को कहा तो कर्मचारियों ने मना कर दिया। पीड़ित शरद के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद विभूतिखंड थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।

बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों का माल किया साफ 

मड़ियांव के गौरभीट श्याम बिहार कालोनी निवासी रितुराज तिवारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात नकदी साफ कर दिया। पीड़ित ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रितुरात के मुताबिक 30 जनवरी को परिवार के साथ देवरिया अपने गांव गये थे।पांच फरवरी को मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी कि मेन गेट का ताला टूटा है। घर पहुंचे तो देखा आलमारी में रखे सोने की अंगूठी, चेन, चांदी के सिक्के, 15 हजार रुपये नकदी गायब थी। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच की जा रही है। 

बंद मकान से नकदी जेवर चोरी

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में चोरों ने बंद मकान में घुस हजारों की नकदी सहित ज्वैलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। थाना क्षेत्र स्थित संगम बिहार कनौसी निवासी यश त्रिपाठी ने बताया कि 14 फरवरी की शाम को अपने दोस्त के साथ कानपुर गये थे और 16 फरवरी की सुबह उन्हें जानकारी मिली की उनके घर में ताला टूटा हुआ है। घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि घर में रखी लगभग 4 हजार की नकदी जेवर चोर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : विदेश में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चला वीजा और टिकट फर्जी

संबंधित समाचार