Lucknow : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, आमने सामने टकराई दो बाइक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar:  विभूतिखंड थाना अंतर्गत लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर शाम दो बाइक आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में अजय कश्यप (20) की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह के मुताबिक, इंदिरानगर के मुलायमनगर निवासी अजय कश्यप चाय की दुकान पर काम करता था। रविवार देर शाम वह चिनहट स्थित दोस्त को बाइक देने जा रहा था। रात करीब 7:30 बजे वह विक्रांतखंड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे हरिहरनगर निवासी सुरेंद्र की बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों चोटिल हो गए।

पुलिसकर्मियों ने दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। अजय के परिवार में एक भाई और बहन हैं। अजय सबसे बड़ा था। वहीं, सुरेन्द्र का इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बैंक गारंटर बन Law Officer से करोड़ों की ठगी: चालू खाता खुलवाने के नाम पर किया फर्जीवाड़ा, मकान, पेट्रोल पंप खरीदा

संबंधित समाचार