रामपुर : सर्विस रोड पर खड़े चचेरे-तहेरे भाई को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
रामपुर,अमृतविचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को कार ने बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की आधे घंटे के भीतर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव चिकटी रामनगर निवासी कपिल कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र रामवीर सिंह और उसका तहेरे भाई इंद्रपाल उम्र 25 वर्ष पुत्र राकेश सिंह दोनों लोग टाइल्स घिसाई का काम करते थे। दोनों सोमवार शाम को काम निपटाने के बाद घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पसियापुर के पास स्थित सर्विस रोड पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे कि सामने से आ रही कार ने दोनों भाइयों को रौंद दिया। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। उसके बाद घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों का हवाले कर दिया। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
11 हजार लाइन की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत
रामपुर। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पटवाई थाना क्षेत्र के गांव बूढ़पुर निवासी धर्मेद्र उम्र 30 वर्ष पेशे से राज मिस्त्री था। बताया जा रहा है कि सोमवार को काम करने के लिए पास में स्थित गांव असालतपुर गया था। काम करते समय पास से गुजर रही 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गया। उसके बाद लोग उसको अस्पताल लेकर भागे। जहां उपचार के दौरान देर शाम को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जहां सभी का रो रोकर बुरा हाल था।
ये भी पढे़ं : यूपी बोर्ड परीक्षा : 24 घंटे स्ट्रांग रूम की नाइट विजन कैमरों से होगी निगरानी, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी रहेगा तैनात
