मुरादाबाद : एंबुलेंस में परीक्षा देने पहुंची रईसजादों की कार से घायल छात्राएं, अभी भी हैं आईसीयू में भर्ती
सीबीएसई बोर्ड द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराया गया राइटर, दो छात्राएं अभी भी हैं आईसीयू में भर्ती
मुरादाबाद, अमृत विचार। बीते दिनों छेड़छाड़ के विरोध पर रईसजादों की कार की टक्कर से घायल हुईं 12वीं की दो छात्राएं मंगलवार को एंबुलेंस में परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचीं। जिसमें से एक छात्रा के पैर में तो दूसरी नाक और हिप बोन में फ्रैक्चर है। वहीं इस हमले में घायल हुई 2 छात्राएं वारदात के 12 दिन बाद भी आईसीयू में भर्ती है और वह 12 वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकीं।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की रामगंगा विहार कालोनी स्थित हाई स्ट्रीट एरिया में आनंदम कालोनी के सामने बीती 7 फरवरी को कार सवार 5 लड़कों ने 6 स्कूली छात्राओं को कुचल दिया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी में दिख रहा है कि हादसे में छात्राएं कई मीटर तक हवा में उछलकर सड़क पर गिरी थीं। जिसमें से एक बोनट पर काफी दूर तक घिसटती गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया था और चार युवक मौके से फरार हो गया था। सभी 6 छात्राएं घायल हुई थीं। जिसमें 5 को महानगर के हरिद्वार हाईवे स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
2 छात्राएं सीरियस हेड इंजरी की वजह से आईसीयू में एडमिट की गई थीं। इनमें से एक को नाजुक हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने एक छात्रा के पिता की तहरीर पर कार सवार 5 युवकों के खिलाफ छेड़खानी और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। भीड़ ने एक आरोपी शगुन को पुलिस के हवाले कर दिया था। बाद में पुलिस ने लक्ष्य और उदय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
लेकिन इस वारदात में शामिल यश सिरोही और दिव्यांशु अभी तक फरार हैं। जिसके तहत मंगलवार को घायल छात्राएं एंबुलेंस में ही परीक्षा देने के लिए पहुंची। जहां उन्होंने एंबुलेंस में लेटे-लेटे परीक्षा दी। दोनों बिस्तर से उठ नहीं सकती हैं। दोनों छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड की ओर से राइटर दिया गया था। दोनों छात्राओं ने एंबुलेंस में लेटे-लेटे ही अपनी राइटर को बोलकर अपनी परीक्षा दी। जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: तेजाब पीने से युवक की मौत, नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर गोमांस खिलाने का आरोप
