Kanpur Weather: शहर में इन दो दिनों में रहेगी बदली... जानिए मौसम विशेषज्ञों का क्या है अनुमान?
कानपुर, अमृत विचार। फरवरी में ही गर्मी अधिक होने की वजह से लोगों ने गर्म कपड़ों को उतारकर हाफ शर्ट पहना शुरू कर दी है लेकिन अगले दो दिनों तक यह आदत सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। अधिकतम तापमान 30 के करीब होने के बावजूद मंगलवार को बदली होने की वजह से शाम को ठंड का अहसास किया गया। अभी दो दिन इसी तरह का मौसम हो सकता है। विशेषज्ञ लोगों को इनर पहनने की सलाह दे रहे हैं।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप की गर्मी को बादलों ने कम कर दिया। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि ऊंचे हल्के बादल होने की वजह से दोपहर में कई बाद बरिश आने जैसा सीन हो गया था। देर शाम को काकादेव समेत कहीं कहीं 15 से 20 सेकेंड तक मामूली बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। बदली बुधवार और गुरुवार को भी रह सकती है। ऐसे में लोगों को हल्के गर्म कपड़े जरूर पहनने चाहिए। कभी गर्मी और ठंडक वाला यह मौसम बीमार कर सकता है। वहीं किसानों को भी हल्की सिंचाई करते रहने की सलाह दी गई है। जिससे फसलों में नमी बनी रहे।
