Kanpur: ड्रग इंस्पेक्टर को मिली चेतावनी, अधिकारियों से बोले डीएम- बेहतर काम करें, नहीं तो जिला छोड़ने व दंड को रहें तैयार
कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। जनवरी माह में लक्ष्य से कम वसूली पर आबकारी विभाग की 73वीं रैंक आने पर अफसरों को फटकारा। आईजीआरएस में जिले की रैंकिंग में डी ग्रेड मिलने पर एडीएम सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बेहतर काम का प्रदर्शन करें, नहीं तो जिला छोड़ने व दंडित होने को तैयार हो जाएं। जिले में रहना है तो अच्छा काम करना होगा।
जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान से औषधि विक्रय लाइसेंस, लिए गए नमूने व की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी, तो उन्होंने बताया कि मंडलीय सहायक आयुक्त की ओर से कार्रवाई की जाती है। इसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही आगे की बैठकों में मंडलीय सहायक आयुक्त को प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। बैठक से उपनिदेशक मंडी के गैरहाजिर होने पर मंडी सचिव को फटकारा।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनने व समाधान करने को कहा। अपर जिलाधिकारी वित्त को राजस्व वसूली में रैंकिंग खराब करने वाले विभागों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, वसूली की बैठक हर सप्ताह होनी चाहिए। वसूली प्रमाणपत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि तहसीलों से वापस की गई आरसी को पोर्टल से डिलीट कर सही करें। जो विभाग लक्ष्य से पीछे हैं, उन्हें सुधारा जाए। जिस अधिकारी की लापरवाही मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त, सभी उप जिलाधिकारी आदि रहे।
