Fatehpur: पेट्रोल पंप के सेल्समैन व मैनेजर को दबंगों ने घसीट-घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐराया मोड़ के समीप स्थित आब्दी फिलिंग स्टेशन पर दबंगों ने सेल्समेन व मैनेजर से जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ दबंग पेट्रोल पंप की केबिन पर बैठे मैनेजर को घसीट घसीट कर पीट रहे हैं। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 
      
बुधवार की सुबह करीब दस बजे के आसपास ऐरायां मोड़ के समीप स्थित आब्दी फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल डलवाने के बाद पैसों का भुगतान आनलाइन करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्कार्पियो सवार करीब सात-आठ लोगों सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट की। थोड़ी देर बाद केविन पर बैठे उप मैनेजर को भी दबंगों ने घसीट घसीट कर जमकर पीटा। दबंगों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दबंग बेखौफ होकर मैनेजर को केबिन से घसीट घसीट कर बुरी तरह पीट रहे हैं। 

सेल्समेन सागर यादव ने बताया कि बाइक सवार दो युवक पेट्रोल डलवाने आए थे। इस दौरान पेमेंट को लेकर थोड़ी कहा सुनी हुई। कहांसुनी के दौरान बाइक पर सवार लोगों ने गाली गलौज शुरू दी। गाली गलौज का विरोध करने पर बाइक सवार लोगों ने फोन कर अपने कुछ आदमी बुलाए। थोड़ी देर बाद काले रंग के स्कॉर्पियो पर सवार 7 से 8 लोग आए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों ने बिक्री का पैसा भी सेल्समैन से छीन लिया। 

वही मैनेजर राजेश कुमार का आरोप है कि वह दबंग की इस हरकत को अपने फोन के कमरे में कैद कर रहे थे। इस दौरान वह लोग  मैनेजर के पास पहुंचे और जबरन फोन से वीडियो डिलीट कर दिया। थोड़ी देर बाद उप मैनेजर लवलेश कुमार को भी केबिन से घसीटते हुए जमकर मारा पीटा। कुछ देर बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को पकड़ने की सूचना 

उधर सूचना है कि घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को पुलिस ने एक घंटे में ही रामपुर बसई गांव से खोल निकाला हैं। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो का स्वामी सरवर अली है जो महाराष्ट्र राज्य में रहता हैं। जो शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। जिसमें उसके साथ करीब चार से पांच अज्ञात लोग सवार थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़़ें- Kanpur: जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली थी लापरवाही, घटिया निर्माण कार्य पर कार्यदायी संस्था पर हुई कार्रवाई

 

संबंधित समाचार